गार्डन रिच शिपबिल्डर्स का प्रदर्शन फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में शानदार रहा। कंपनी का रेवेन्यू 61 फीसदी बढ़कर 5,076 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें प्रोजेक्ट डिलीवरी और एग्जिक्यूशन पर कंपनी के फोकस का बड़ा हाथ है। अच्छे प्रदर्शन का असर कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा है। बीते 6 महीनों में यह स्टॉक 71 फीसदी उछला है। हालांकि, जून 2025 के 3538 रुपये के अपने 52 हफ्तों के हाई से यह स्टॉक 26.2 फीसदी गिरा है।
