Get App

Garden Reach Shipbuilders Stocks: बीते 6 महीनों में 71% उछला स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

कंपनी की ऑर्डरबुक 22,680 करोड़ रुपये की है, जो इसके सालाना रेवेन्यू के 4.5 गुना से ज्यादा है। 2026 तक कंपनी की उत्पादन क्षमता 24 शिप से बढ़कर 28 शिप हो जाएगी। इसने अगले दो साल के लिए 30 शिप तक रिपेयर करने के लिए 3 ड्राई डॉक लीज पर लिया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 1:31 PM
Garden Reach Shipbuilders Stocks: बीते 6 महीनों में 71% उछला स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?
1 अगस्त को कंपनी का शेयर 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 2,580 रुपये पर बंद हुआ था।

गार्डन रिच शिपबिल्डर्स का प्रदर्शन फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में शानदार रहा। कंपनी का रेवेन्यू 61 फीसदी बढ़कर 5,076 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें प्रोजेक्ट डिलीवरी और एग्जिक्यूशन पर कंपनी के फोकस का बड़ा हाथ है। अच्छे प्रदर्शन का असर कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा है। बीते 6 महीनों में यह स्टॉक 71 फीसदी उछला है। हालांकि, जून 2025 के 3538 रुपये के अपने 52 हफ्तों के हाई से यह स्टॉक 26.2 फीसदी गिरा है।

शिप बिल्डिंग कैपेसिटी बढ़ाने पर फोकस

Garden Reach Shipbuilders डिफेंस शिप बनाने वाली इंडिया की बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी की ऑर्डरबुक स्ट्रॉन्ग है। मार्जिन अच्छा है। कंपनी लगातार अपनी क्षमता बढ़ा रही है। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग देश में ही करने के सरकार की पॉलिसी का इसे फायदा होगा। कंपनी पूंजीगत खर्च बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है। ऐसे में इसकी रेवेन्यू ग्रोथ आगे अच्छी रहने की उम्मीद है। इसने कई बड़े प्रोजेक्ट्स डिलीवर किए हैं।

22,680 करोड़ रुपये की ऑर्डरबुक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें