Get App

Gabriel India stock price: गिरावट में भी तनकर खड़ा है यह स्टॉक, अभी निवेश करने पर हो सकती है तगड़ी कमाई

गैब्रियल का स्टॉक सितंबर 2024 के अपने हाई से सिर्फ 11 फीसदी टूटा है। इस दौरान इस मार्केट-कैप वाली कंपनियों के स्टॉक्स 30-40 फीसदी तक गिरे हैं। गैब्रियल के स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट नहीं आने की वजह यह है कि इस कंपनी ने ऑटो कंपोनेंट सेगमेंट में अपनी मजबूत पैठ बनाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 11:54 AM
Gabriel India stock price: गिरावट में भी तनकर खड़ा है यह स्टॉक, अभी निवेश करने पर हो सकती है तगड़ी कमाई
गैब्रियल के स्टॉक में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 20.1 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है।

पिछले 5-6 महीनों से जारी गिरावट ने ज्यादातर कंपनियों के स्टॉक्स को बड़ी चोट पहुंचाई है। कुछ मुट्ठीभर स्टॉक्स ही गिरावट की इस आंधी में तनकर खड़े हैं। इनमें गैब्रियल इंडिया का स्टॉक शामिल है। यह कंपनी शॉक अब्जॉर्बर बनाती है। यह सनरूफ की सप्लाई भी करती है। गैब्रियल का स्टॉक सितंबर 2024 के अपने हाई से सिर्फ 11 फीसदी टूटा है। इस दौरान इस मार्केट-कैप वाली कंपनियों के स्टॉक्स 30-40 फीसदी तक गिरे हैं। गैब्रियल के स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट नहीं आने की वजह यह है कि इस कंपनी ने ऑटो कंपोनेंट सेगमेंट में अपनी मजबूत पैठ बनाई है।

तीसरी तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन

इंडिया में ऑटोमोटिव मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्ट्स में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इसका फायदा Gabriel India को मिलेगा। कंपनी ने सनरूप सेगमेंट में एंट्री की है। इसका पॉजिटिव असर इसके वित्तीय प्रदर्शन पर पड़ा है। ऑटो पार्ट्स कंपनियों के लिए तीसरी तिमाही आम तौर पर सुस्त मानी जाती है। कंपनियां इस वजह से प्रोडक्शन घटा देती हैं। इसके बावजूद तीसरी तिमाही में गैब्रियल इंडिया का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 17.6 फीसदी बढ़ा है। इसका EBITDA मार्जिन भी 46 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा है।

सनरूफ सेगमेंट से 1000 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें