पिछले 5-6 महीनों से जारी गिरावट ने ज्यादातर कंपनियों के स्टॉक्स को बड़ी चोट पहुंचाई है। कुछ मुट्ठीभर स्टॉक्स ही गिरावट की इस आंधी में तनकर खड़े हैं। इनमें गैब्रियल इंडिया का स्टॉक शामिल है। यह कंपनी शॉक अब्जॉर्बर बनाती है। यह सनरूफ की सप्लाई भी करती है। गैब्रियल का स्टॉक सितंबर 2024 के अपने हाई से सिर्फ 11 फीसदी टूटा है। इस दौरान इस मार्केट-कैप वाली कंपनियों के स्टॉक्स 30-40 फीसदी तक गिरे हैं। गैब्रियल के स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट नहीं आने की वजह यह है कि इस कंपनी ने ऑटो कंपोनेंट सेगमेंट में अपनी मजबूत पैठ बनाई है।
