Gensol Engineering Shares: जेनसॉल इंजीनियरिंग के चेयरमैन और एमडी अनमोल सिंह जग्गी का कहना है कि जल्द ही कंपनी के प्रमोटर्स ओपन मार्केट से इसके शेयर खरीदेंगे। उन्होंने ये बातें आज गुरुवार 6 मार्च को सीएनबीसी-टीवी18 से एक्स्क्लूसिव बातचीत में कही। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इन शेयरों को कब तक वह खरीदेंगे। अनमोल सिंह का कहना है कि वह कंपनी के शेयरों को आज, या कल या अगले हफ्ते खरीदेंगे, इसे लेकर वह पक्का कुछ कह नहीं सकते हैं लेकिन यह जल्द ही होगा।