Market today : 20 नवंबर को निफ्टी के 26,200 के आस-पास रहने के साथ भारतीय इक्विटी इंडेक्स मज़बूती के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 446.21 पॉइंट या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 85,632.68 पर और निफ्टी 139.50 पॉइंट या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 26,192.15 पर बंद हुआ। आज लगभग 1764 शेयर बढ़े, 2224 शेयर गिरे, और 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
