
कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 446.21 अंक या 0.52% की बढ़त के साथ 85,632.68 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 139.50 अंक या 0.54% ऊपर चढ़कर 26,192.15 के स्तर पर बंद हुआ।
ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन फीका
सेंसेक्स और निफ्टी में भले ही शानदार तेजी रही, लेकिन ब्रॉडर मार्केट ने उतना साथ नहीं दिया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे पता चलता है कि खरीदारी मुख्य रूप से लार्जकैप शेयरों में केंद्रित रही।
बैंकिंग इंडेक्स में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड हाई
निफ्टी बैंक इंडेक्स ने लगातार चौथे कारोबारी दिन नया रिकॉर्ड हाई बनाया। बैंक निफ्टी ने 59,440.10 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ और 0.22% की बढ़त के साथ 59,347.70 पर बंद हुआ। प्राइवेट बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में मजबूत खरीदारी बनी रही। इसके अलावा ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल & गैस, प्राइवेट बैंक और एनर्जी सेक्टर में 0.2% से 0.6% तक की तेजी दिखी।
निवेशकों ने ₹68,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 476.42 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 475.74 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 68,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 68,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 15 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 2.28 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर 1.42 फीसदी से लेकर 2.20 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एशियन पेंट्स (Asian Paints) का शेयर 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, एचसीएल टेक (HCL Tech), टाइटन (Titan), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में 0.47 फीसदी से लेकर 1.22 फीसदी तक की गिरावट रही।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
4,353 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,353 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,865 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,307 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 181 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 141 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 187 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।