Get App

झूठ बोला Gensol Engineering ने? केयर रेटिंग्स के बाद ICRA ने भी घटाई रेटिंग

Gensol Engineering Shares: जेनसॉल ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी जेनसॉल इंजीनियरिंग भारी दिक्कतों से जूझ रही है? यह सवाल इसलिए क्योंकि केयर रेटिंग्स के एक नोट पर इसके शेयरों में लगातार दूसरे दिन आज लोअर सर्किट लगा। इस गिरावट के साथ लगातार सात कारोबारी दिनों में यह 36 फीसदी टूटकर आज एक साल के निचले स्तर पर आ गया। जानिए क्या है इस नोट में जिसने शेयरों पर भारी दबाव बना दिया?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 3:28 PM
झूठ बोला Gensol Engineering ने? केयर रेटिंग्स के बाद ICRA ने भी घटाई रेटिंग
ICRA की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2025 में जेनसॉल इंजीनियरिंग के प्रमोटर्स की 85.3% होल्डिंग्स गिरवी थी जबकि सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 79.8% था।

रेटिंग एजेंसी ICRA ने जेनसॉल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) की रेटिंग डाउनग्रेड कर ICRA D कर दी है। रेटिंग में यह कटौती डेट सर्विसिंग में देरी पर लेंडर्स से मिले फीडबैक पर हुई है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि कंपनी ने डेट सर्विसिंग यानी कर्ज चुकाने को लेकर जो डॉक्यूमेंट्स पेश किए हैं, वह तथ्यात्मक रूप से गलत है। ऐसे में लिक्विडिटी पोजिशन समेत कंपनी के कॉरपोरेट गवर्नेंस प्रैक्टिसेज को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एक दिन पहले केयर रेटिंग्स ने भी जेनसॉल इंजीनियरिंग की रेटिंग इसी डेट सर्विसिंग में देरी के चलते डाउनग्रेड की थी।

Gensol Engineering के साथ क्या है दिक्कतें?

ICRA की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2025 में जेनसॉल इंजीनियरिंग के प्रमोटर्स की 85.3% होल्डिंग्स गिरवी थी जबकि सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 79.8% था। ICRA का कहना है कि शेयरों के भाव में लगातार गिरावट के बीच प्रमोटर्स के गिरवी शेयरों की संख्या बढ़ने से कंपनी को आगे के ग्रोथ की योजनाओं के लिए पैसे जुटाने में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा कंपनी की प्रमोटर ग्रुप एंटिटी ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड घाटे में चल रही है और हाल ही में एनसीडी के पेमेंट्स में इसने देरी की है तो रेटिंग एजेंसी के मुताबिक इसने भी जेनसॉल इंजीनियरिंग की पूंजी जुटाने की क्षमता और वित्तीय लचीलेपन को झटका दिया है।

रेटिंग एजेंसी का कहना है कि जेनसॉल ने हाल ही में पब्लिक डिस्क्लोजर में कहा था कि ग्रोथ को लेकर इसके पास कारोबार चलाने के लिए इसके पास पर्याप्त लिक्विडिटी है। 13 फरवरी को इंवेस्टर कॉल में कंपनी ने कहा था कि कंपनी के पास पर्याप्त वर्किंग कैपिटल के साथ-साथ इसके पास 250 करोड़ की लिक्विडिटी भी है। इसके अलावा कंपनी हर महीने की शुरुआत में लगातार कोई डिफॉल्ट नहीं होने की जानकारी भी दे रही थी जिससे डेट सर्विसेज के समय पर होने का संकेत मिल रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें