रेटिंग एजेंसी ICRA ने जेनसॉल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) की रेटिंग डाउनग्रेड कर ICRA D कर दी है। रेटिंग में यह कटौती डेट सर्विसिंग में देरी पर लेंडर्स से मिले फीडबैक पर हुई है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि कंपनी ने डेट सर्विसिंग यानी कर्ज चुकाने को लेकर जो डॉक्यूमेंट्स पेश किए हैं, वह तथ्यात्मक रूप से गलत है। ऐसे में लिक्विडिटी पोजिशन समेत कंपनी के कॉरपोरेट गवर्नेंस प्रैक्टिसेज को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एक दिन पहले केयर रेटिंग्स ने भी जेनसॉल इंजीनियरिंग की रेटिंग इसी डेट सर्विसिंग में देरी के चलते डाउनग्रेड की थी।