Gensol Engineering Shares: जेनसोल इंजीनियरिंग और इसके मालिकों पर कंपनी के पैसों में हेरफेर करने का बड़ा आरोप लगा है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अपनी जांच में पाया कि कंपनी के मालिकों ने लोन के पैसों का इस्तेमाल अपने लिए फ्लैट खरीदने, महंगे सामान खरीदने और यहां तक कि अपनी पत्नी और मां के खातों में पैसे ट्रांसफर करने में किए हैं। इस खबर के बाद से जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में भगदड़ मची हुई है। कंपनी का शेयर अपने शिखर से करीब 90 फीसदी गिर चुका है। अभी भी करीब एक लाख छोटे निवेशक इस शेयर में फंसे हुए हैं। यह पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं।
