Gensol Engineering Scam: जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) एक बड़े 'स्कैम'की वजह से सुर्खियों में है। SEBI ने कंपनी और उसके प्रमोटरों पर कड़ी कार्रवाई की है। प्रमोटर अब शेयर बाजार में न कोई ट्रांजैक्शन कर सकेंगे और न ही किसी और कंपनी में मैनेजमेंट की भूमिका निभा सकेंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल के नाम पर लिए गए सैकड़ों करोड़ रुपये के लोन में फंड डायवर्जन, झूठे ऑर्डर और मैन्युफैक्चरिंग की फर्जी बातें सामने आई हैं। इसने शेयर बाजार के निवेशकों का भरोसा हिला दिया है। कंपनी का स्टॉक अपने 52 वीक के हाई से 88% तक टूट चुका है।