Gensol Engineering Share Price: सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर की कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 13 जून को 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने 12 जून को शेयर बाजारों को बताया था कि वह गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के 250 MW/500 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट के लिए सक्सेसफुल बिडर बनकर उभरी है। यह प्रोजेक्ट 1340 करोड़ रुपये का है।