Get App

Gensol Engineering के शेयर में लगा अपर सर्किट, ₹1340 करोड़ का प्रोजेक्ट मिलने से आया उछाल

Gensol Engineering Stock Price: यह प्रोजेक्ट गुजरात राज्य की डिस्कॉम्स को पीक और ऑफ-पीक घंटों के दौरान ऑन-डिमांड बेसिस पर बिजली की आपूर्ति करेगा। जेनसोल इं​जीनियरिंग का शेयर बीएसई पर सुबह 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1067.65 रुपये पर खुला और अपर सर्किट लग गया। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,377.10 रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 2:43 PM
Gensol Engineering के शेयर में लगा अपर सर्किट, ₹1340 करोड़ का प्रोजेक्ट मिलने से आया उछाल
पिछले एक साल में Gensol Engineering के शेयर की कीमत 230 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।

Gensol Engineering Share Price: सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर की कंपनी जेनसोल इं​जीनियरिंग के शेयरों में 13 जून को 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने 12 जून को शेयर बाजारों को बताया था कि वह गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के 250 MW/500 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट के लिए सक्सेसफुल बिडर बनकर उभरी है। यह प्रोजेक्ट 1340 करोड़ रुपये का है।

13 जून को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही निवेशक जेनसोल इं​जीनियरिंग के शेयरों पर टूट पड़े। शेयर बीएसई पर सुबह 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1067.65 रुपये पर खुला और अपर सर्किट लग गया। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,377.10 रुपये और निचला स्तर 311.69 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 230 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।

ऑन-डिमांड बेसिस पर होगी बिजली की आपूर्ति

Gensol Engineering की ओर से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट गुजरात राज्य की डिस्कॉम्स को पीक और ऑफ-पीक घंटों के दौरान "ऑन-डिमांड" बेसिस पर बिजली की आपूर्ति करेगा। इससे सौर ऊर्जा घंटों से परे रिन्यूएबल एनर्जी की उपलब्धता बढ़ेगी, ऊर्जा भंडारण खरीद दायित्वों को पूरा किया जा सकेगा और ग्रिड रिजीलिएंस बढ़ाया जा सकेगा। यह प्रोजेक्ट प्रतिदिन दो चार्ज/डिस्चार्ज साइकिल्स के लिए 250 MW/500 MWh एनर्जी डिलीवर करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें