बैंकिंग इंडस्ट्री के लिए संकटपूर्ण स्थितियों के बावजूद अमेरिका के कुछ दिग्गज बैंकों ने पहली तिमाही में जोरदार नतीजे पेश किए हैं। शुक्रवार को जारी कई दिग्गज अमेरिकी बैंकों के नतीजे बाजार की उम्मीद से भी बेहतर रहे हैं। हालांकि बैंकों की तरफ से इस तरह की चेतावनी भी आई है कि आगे कर्ज और महंगा हो सकता है। बैंकों की तरफ से ये भी कहा गया है कि अब तक अमेरिकन इकोनॉमी तमाम दबावों के बावजूद अच्छी मजबूती दिखा रही है। पहली तिमाही में बैंकों की आय में ब्याज की उच्च दरों के कारण बढ़ोतरी देखने को मिली है। कर्ज के उच्च ब्याज दर के कारण बैंक जिस दर पर अपने पास डिपॉजिट रखते हैं, उसके मुकाबले अपने द्वारा दिए गए कर्ज पर ज्यादा ब्याज वसूल रहे हैं। जिसका फायदा इन बैंकों को मिला है।