Get App

ग्लोबल बैंकिंग संकट के बावजूद दिग्गज अमेरिकी बैंकों ने पहली तिमाही में की बंपर कमाई

पहली तिमाही में अमेरिकी बैंकों की आय में ब्याज की उच्च दरों के कारण बढ़ोतरी देखने को मिली है। कर्ज के उच्च ब्याज दर के कारण बैंक जिस दर पर अपने पास डिपॉजिट रखते हैं, उसके मुकाबले अपने द्वारा दिए गए कर्ज पर ज्यादा ब्याज वसूल रहे हैं। जिसका फायदा इन बैंकों को मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2023 पर 1:11 PM
ग्लोबल बैंकिंग संकट के बावजूद दिग्गज अमेरिकी बैंकों ने पहली तिमाही में की बंपर कमाई
अमेरिका के तीसरे बड़े बैंक सिटी ग्रुप के के मुनाफे में पहली तिमाही में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा 4.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। जबकि आय में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है

बैंकिंग इंडस्ट्री के लिए संकटपूर्ण स्थितियों के बावजूद अमेरिका के कुछ दिग्गज बैंकों ने पहली तिमाही में जोरदार नतीजे पेश किए हैं। शुक्रवार को जारी कई दिग्गज अमेरिकी बैंकों के नतीजे बाजार की उम्मीद से भी बेहतर रहे हैं। हालांकि बैंकों की तरफ से इस तरह की चेतावनी भी आई है कि आगे कर्ज और महंगा हो सकता है। बैंकों की तरफ से ये भी कहा गया है कि अब तक अमेरिकन इकोनॉमी तमाम दबावों के बावजूद अच्छी मजबूती दिखा रही है। पहली तिमाही में बैंकों की आय में ब्याज की उच्च दरों के कारण बढ़ोतरी देखने को मिली है। कर्ज के उच्च ब्याज दर के कारण बैंक जिस दर पर अपने पास डिपॉजिट रखते हैं, उसके मुकाबले अपने द्वारा दिए गए कर्ज पर ज्यादा ब्याज वसूल रहे हैं। जिसका फायदा इन बैंकों को मिला है।

छोटे बैंकों के पतन से बड़े बैंकों को हुआ फायदा

अमेरिका के दिग्गज बैंकों के पहली तिमाही के अच्छे नतीजों से यह निष्कर्ष भी निकाला जा रहा है कि पिछले महीने सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक जैसे छोटे बैंकों के पतन से बड़े बैंकों को फायदा हुआ है। क्योंकि छोटे बैंकों के ग्राहक ज्यादा सुरक्षा और स्टेबिलिटी के लिए बड़े बैंकों की ओर रूख कर रहे हैं।

शुक्रवार को आए जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) के नतीजों के मुताबिक पहली तिमाही में हर नजरिए से इसका प्रदर्शन शानदार रहा है। सालाना आधार पर इसका मुनाफा 52 फीसदी बढ़कर 12.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। हालांकि इसके कस्टमर डिपॉजिट में तिमाही आधार पर बहुत मामूली बढ़त हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें