Gillette India Stock Price: पर्सनल केयर प्रोडक्ट कंपनी जिलेट इंडिया आज 10 फरवरी को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। इसके साथ ही कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 2025 के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा। अगर डिविडेंड का ऐलान होता है तो रिकॉर्ड डेट 19 फरवरी 2025 होगी। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।