अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में एक रिपोर्ट जारी कर अडानी ग्रुप (Adani Group) पर अकाउंटिंग फ्रॉड और शेयरों की कीमत में छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। इस रिपोर्ट के बाद से ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है। जानकारों का कहना है अडानी ग्रुप से जुड़ी खबरों के चलते शेयर बाजार में कुछ अल्पकालिक अनिश्चितता पैदा हो सकती है, लेकिन भारतीय बाजार को लेकर लंबी अवधि का नजरिया अभी भी सकारात्मक बना हुआ है।