गिफ्ट निफ्टी में करीब 90 प्वाइंट की बढ़त दिखा रहा है। हालांकि FIIs की कल कैश और वायदा दोनों में तगड़ी बिकवाली हुई। एशिया में भी नरमी है। कल डाओ जोंस में दबाव रहा, लेकिन नैस्डैक में डेढ़ परसेंट से ज्यादा का उछाल आया। इस साल नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स पॉजिटिव हुए । लगातार 5वें दिन नैस्डेक हरे निशान में बंद हुआ। टेक शेयरों की तेजी ने नैस्डेक में जोश भरा।
