Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों की मिली-जुली चाल, डॉलर इंडेक्स, यूएस बॉन्ड यील्ड मजबूत

गिफ्ट निफ्टी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 35,887.89 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी की कमजोरी रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.48 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 9:48 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों की मिली-जुली चाल, डॉलर इंडेक्स, यूएस बॉन्ड यील्ड मजबूत
सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी और अमेरिकी 2-ईयर बांड पर मिलने वाला प्रतिफल मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

ग्लोबल बाजार में बढ़त के साथ कामकाज देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी करीब 80 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। एशिया में भी मजबूती देखने को मिली। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी अच्छी तेजी दिखी। नैस्डैक सवा परसेंट चढ़ा ।शुक्रवार को टेक शेयरों में तेजी दिखी। लगातार चौथे दिन हरे निशान में S&P500, नैस्डेक बंद हुए। जनवरी 2025 के बाद S&P500 में सबसे ज्यादा तेजी दिखी।

टैरिफ पर बोले ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि शी जिनपिंग ने उन्हें फोन किया। अगले 3-4 हफ्तों में डील का ऐलान करेंगे। टैरिफ 90 दिन के लिए रोकने का मेरा फैसला है। बेसेन्ट, ल्यूटनिक ने रोकने के लिए नहीं कहा। उन्होंने कहा कि टैरिफ पर 90 दिन की रोक का कारण बांड मार्केट नहीं है। हम डिपार्टमेंटल स्टोर की तरह, हम दाम तय करते। 1 साल बाद 20-50% टैरिफ लगना हमारी जीत होगी।

चीन पर बोले ट्रंप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें