ग्लोबल बाजार में बढ़त के साथ कामकाज देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी करीब 80 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। एशिया में भी मजबूती देखने को मिली। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी अच्छी तेजी दिखी। नैस्डैक सवा परसेंट चढ़ा ।शुक्रवार को टेक शेयरों में तेजी दिखी। लगातार चौथे दिन हरे निशान में S&P500, नैस्डेक बंद हुए। जनवरी 2025 के बाद S&P500 में सबसे ज्यादा तेजी दिखी।
