Get App

Global Market : गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, एशिया भी मजबूत, अमेरिका-मेक्सिको स्टील डील के करीब

गिफ्ट NIFTY 38.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 38,385.37 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.45 फीसदी चढ़कर 22,343.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 8:32 AM
Global Market : गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, एशिया भी मजबूत, अमेरिका-मेक्सिको स्टील डील के करीब
गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली। एशिया भी मजबूत है। कल अमेरिकी INDICES में भी तेजी रही। नैस्डैक सबसे ज्यादा 124 प्वाइंट चढ़ा।

गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली। एशिया भी मजबूत है। कल अमेरिकी INDICES में भी तेजी रही। नैस्डैक सबसे ज्यादा 124 प्वाइंट चढ़ा। इस बीच टैरिफ पर ट्रंप को बड़ी राहत मिली। US अपील कोर्ट ने टैरिफ जारी रखने के पक्ष में फैसला दिया। इंटरनेशनल ट्रेड कोर्ट ने रोक लगाई थी। अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंचा । S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर से 100 अंक दूर है। नैस्डेक रिकॉर्ड स्तर से 500 अंक दूर है।

US-चीन में बनेगी बात?

दोनों देश व्यापार तनाव कम करने पर सहमत हुए है। जिनेवा में बनी चीजें लागू करने पर सहमति बनी। यूएस को रेयर अर्थ मिनिरल्स का मुद्दा जल्द हल होने की उम्मीद है। दोनों देश अपने नेताओं के पास प्रस्ताव वापस ले जाएंगे। मंजूरी के बाद प्रस्ताव लागू हो जाएगा ।

अमेरिका-मेक्सिको स्टील डील के करीब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें