गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली। एशिया भी मजबूत है। कल अमेरिकी INDICES में भी तेजी रही। नैस्डैक सबसे ज्यादा 124 प्वाइंट चढ़ा। इस बीच टैरिफ पर ट्रंप को बड़ी राहत मिली। US अपील कोर्ट ने टैरिफ जारी रखने के पक्ष में फैसला दिया। इंटरनेशनल ट्रेड कोर्ट ने रोक लगाई थी। अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंचा । S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर से 100 अंक दूर है। नैस्डेक रिकॉर्ड स्तर से 500 अंक दूर है।
