Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, क्रूड 1% फिसला

Global Market: गिफ्ट NIFTY 29.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 39,628.41 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.20 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.28 फीसदी चढ़कर 17,684.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 8:35 AM
Global Market:  गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, क्रूड  1% फिसला
रेसिप्रोकल टैरिफ पर बाजार में असमंजस कायम है। 9 जुलाई तक ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ टाला था। टैरिफ कि डेडलाइन 9 जुलाई को खत्म हो रही है ।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।  एशिया में मिलाजुला कामकाज हो रहा है। डाओ फ्यूचर्स में करीब 150 प्वाइंट नीचे फिसला है। शुक्रवार को independence day की वजह से अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी। इस बीच कच्चे तेल के भाव में 1 परसेंट से ज्यादा की गिरावट आई। OPEC+ देशों ने क्रूड उत्पादन बढ़ाने को मंजूरी दी। रोजाना 5.48 लाख बैरल का ज्यादा प्रोडक्शन होगा।

जल्द होगी डील?

रेसिप्रोकल टैरिफ पर बाजार में असमंजस कायम है। 9 जुलाई तक ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ

टाला था। टैरिफ कि डेडलाइन 9 जुलाई को खत्म हो रही है । 9 जुलाई को लागू तो US का टैरिफ बढ़ सकता है । पहले के 3% से बढ़कर टैरिफ 20% होने की आशंका है। ट्रंप ने कहा कि 1 अगस्त से राजस्व में बढ़ोतरी शुरू होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें