गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। इधर क्रूड में भी नरमी देखने को मिल रही है। क्रूड 72 के नीचे आया है। कल अमेरिकी बाजार की चाल मिलीजुली रही थी। नैस्डेक, S&P500 इंडेक्स कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ । टेक शेयरों की तेजी से नैस्डेक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। 2024 में 54वीं बार S&P500 ने रिकॉर्ड हाई बनाया है। एप्पल का शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। CEO के पद छोड़ने के बाद इंटेल में भी तेजी दिखी है।
