गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली । क्रूड 72 डॉलर के नीचे आया है। इधर अमेरिका में कल अच्छी तेजी रही। डाओ जोंस पौने तीन सौ प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार कल तेजी के साथ बंद हुए। बड़ी टेक कंपनियों के नतीजों से पहले S&P500, नैस्डेक में तेजी देखने को मिली। घटते जियो पॉलिटिकल तनाव का बाजार पर असर पड़ा है। वहीं कच्चे तेल के गिरते दाम से भी बाजार में तेजी आई है। कल एनर्जी सेक्टर ने आउटपरफॉर्म किया।
