गिफ्टी निफ्टी में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। एशिया की मिलीजुली चाल है। FIIs के लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 20% के नीचे आया है। अमेरिका में कल मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था। वॉल स्ट्रीट गुरुवार को मिलाजुला बंद हुआ। क्रिसमस के बाद हल्के,दिशाहीन कारोबार में मई के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद अमेरिकी बेंचमार्क ट्रेजरी यील्ड में कमी आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.07% बढ़कर 43,325.80 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 0.04% गिरकर 6,037.59 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 0.05% गिरकर 20,020.357 पर आ गया।
