Get App

Global Market: एशिया बाजारों में मिलीजुली चाल, गिफ्ट निफ्टी 120 अंक ऊपर, US बॉन्ड यील्ड में गिरावट

गिफ्ट NIFTY 126.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 40,219.45 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.31 फीसदी चढ़कर 23,319.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 9:43 AM
Global Market: एशिया बाजारों में मिलीजुली चाल, गिफ्ट निफ्टी 120 अंक ऊपर, US बॉन्ड यील्ड में गिरावट
डॉलर के मुकाबले येन में गिरावट बढ़ी है। 5 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा। 158 येन/डॉलर के स्तर तक गिरावट आई।

गिफ्टी निफ्टी में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। एशिया की मिलीजुली चाल है। FIIs के लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 20% के नीचे आया है। अमेरिका में कल मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था। वॉल स्ट्रीट गुरुवार को मिलाजुला बंद हुआ। क्रिसमस के बाद हल्के,दिशाहीन कारोबार में मई के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद अमेरिकी बेंचमार्क ट्रेजरी यील्ड में कमी आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.07% बढ़कर 43,325.80 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 0.04% गिरकर 6,037.59 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 0.05% गिरकर 20,020.357 पर आ गया।

US इनिशियल जॉबलेस क्लेम

US इनिशियल जॉबलेस क्लेम आंकड़े 2.25 लाख के अनुमान के मुकाबले 2.19 लाख रहे। रिकरिंग एप्लीकेशन करने वालों की संख्या बढ़ी है। लाभ के लिए 1.91 मिलियन लोगों ने फिर आवेदन किया। दोबारा आवेदन करने वाले की संख्या नवंबर 2021 के बाद सबसे ज्यादा रही है।

ओरेकल ने दिखाया दम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें