आज फेड के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट सतर्क नजर आ रहा है। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 15700 पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। लेकिन US फ्यूचर्स में 0.50 फीसदी तक की मजबूती है। कल dow 150 अंक गिरकर बंद हुआ था। उधर 10 साल का US बॉन्ड यील्ड 11 साल के शिखर पहुंच गया है।