Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए कहा कि बाजार में खरीदारी के सौदों में ही कमाई होगी। हालांकि बीच-बीच में बाजार में करेक्शन आते रहेंगे। अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सनोफी में ब्रेक आउट आने वाला है। साल भर में ये शेयर डबल हो जाएगा। शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के नजरिए से बीएसई का शेयर अच्छा लग रहा है। इसमें दिसंबर तक 4200 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। जियो फाइनेंस में भी 3-4 महीने में 35 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। अलग साल भार का व्यू लें तो ट्रेंट का भाव ट्रिपल भी हो सकता है।