गिफ्ट निफ्टी करीब 143 प्वाइंट नीचे आया। ज्यादातर एशियाई बाजार नीचे नजर आ रहे है। वहीं टैरिफ वॉर की चिंता से कल अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट रही। डाओ जोंस 650 प्वाइंट फिसला है। नैस्डैक सबसे ज्यादा करीब पौने 3 परसेंट गिरा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन को सैन्य सहायता रोकने का आदेश दिया है। जेलेंस्की से तीखी बहस के बाद फैसला लिया गया। उधर, मेक्सिको और कनाडा पर आज से 25 परसेंट टैरिफ लागू होगा। चीन पर भी आज से 10 परसेंट अतिरिक्त टैरिफ लगा।
