Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजार मजबूत, ब्रोकर्स का अनुमान S&P500 इंडेक्स निकल सकता है 7000 के पार

Global Market: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और PM मोदी की बातचीत से भारतीय बाजारों में बड़ा गैप-अप संभव है। गिफ्ट निफ्टी 130 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर रहा। एशिया भी मजबूत हुआ। कल अमेरिकी बाजार MIXED रहे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 8:26 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजार मजबूत, ब्रोकर्स का अनुमान S&P500 इंडेक्स निकल सकता है 7000 के पार
ब्रोकर्स ने कहा कि S&P500 इंडेक्स 7000 के पार निकला सकता है । S&P500 के लिए 2026 के अंत 6500 पर संभव है। अगले साल बाजारों में कुछ दबाव संभव है।

Global Market: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और PM मोदी की बातचीत से भारतीय बाजारों में बड़ा गैप-अप संभव है। गिफ्ट निफ्टी 130 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर रहा। एशिया भी मजबूत हुआ। कल अमेरिकी बाजार MIXED रहे। डाओ जोंस, S&P रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. नैस्डैक में भी निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए । डाओ 650 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। कल S&P500 में रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। S&P500 पहली बार 6900 के ऊपर बंद हुआ। रिकॉर्ड स्तरों से S&P500 सिर्फ 20 अंक दूर रहे। नैस्डेक 60 अंक गिरकर बंद हुआ। AI, टेक शेयरों में गिरावट से दबाव बना।

Oracle ने बिगाड़ा मूड?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें