Global Market: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और PM मोदी की बातचीत से भारतीय बाजारों में बड़ा गैप-अप संभव है। गिफ्ट निफ्टी 130 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर रहा। एशिया भी मजबूत हुआ। कल अमेरिकी बाजार MIXED रहे। डाओ जोंस, S&P रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. नैस्डैक में भी निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी।
