Get App

Global Market: US- चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने से ग्लोबल बाजार में दहशत, गिफ्ट निफ्टी में दबाव, निक्केई 3% से ज्यादा लुढ़का

गिफ्ट NIFTY 96.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 3.59 फीसदी की बढ़त के साथ 31,867.14 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.83 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार4.05 फीसदी गिरकर 17,712.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 9:33 AM
Global Market: US- चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने से ग्लोबल बाजार में दहशत, गिफ्ट निफ्टी में दबाव, निक्केई 3% से ज्यादा लुढ़का
ब्लैकरॉक ने बाजारों की रेटिंग घटाकर "न्यूट्रल" की है। बाजार में आगे और गिरावट की आशंका है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि 45% लोगों को बाजार में मंदी की आशंका है ।

US- चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने से ग्लोबल बाजारों में फिर दहशत हुआ। गिफ्ट निफ्टी 96.50 प्वाइंट टूटा है। एशिया में निक्केई 3.59  परसेंट नीचे आया। डाओ जोन्स दिन की ऊंचाई से करीब 2000 अंक गिरा। S&P500 इंडेक्स करीब 1 साल के बाद 5000 के नीचे बंद हुआ। वॉल स्ट्रीट पर 23 बिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ। उधर कल तेज अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 2 हजार प्वाइंट फिसला।

US-चीन के बीच टैरिफ वॉर?

अमेरिका ने चीन पर आज से 104% टैरिफ लागू किया। चीन के जवाबी टैरिफ के बाद अमेरिका ने कदम उठाया। 86 दूसरे देशों से भी टैरिफ वसूलना शुरू किया। चीन ने कहा टैरिफ को बेअसर करने के लिए बहुत ऑप्शन है।

चीन की US को खरी-खरी!

चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग का ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नकारात्मक बाहरी झटकों से निपटने को तैयार है। US कदमों से निपटने के लिए कई उपाय मौजूद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें