Get App

Global market : US फेडरल रिजर्व ने दरों में नहीं किया बदलाव, ग्लोबल मार्केट में चौतरफा हरियाली

Global market : फेड चेयरमैन जोरेम पॉवेल ने कहा कि अगर आगे इकोनॉमी में ग्रोथ देखने को मिलती है तो इस साल के अत तक ब्याज दरें 4.6% पर, 2025 के अंत में 3.9% और 2026 के अंत में 3.1% पर रह सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2024 पर 8:09 AM
Global market : US फेडरल रिजर्व ने दरों में नहीं किया बदलाव, ग्लोबल मार्केट में चौतरफा हरियाली
Global market : आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 158 अंकों की बढ़त के साथ 22,083.50 पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 608.32 अंक यानी करीब 1.52 फीसदी तेजी के साथ 40,611.92 के आसपास दिख रहा है

Global market : वॉल स्ट्रीट के मेन स्टॉक इंडेक्स बुधवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। फेडरल रिजर्व ने अपनी नीति दरों में कोई बदलाव न करके निवेशकों की घबराहट कम कर दी और इस उम्मीद को मजबूत किया कि इस साल दरों में तीन बार कटौती की जा सकती है। US फेड के फैसले से ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त जोश देखने को मिला है। गिफ्ट निफ्टी 170 अंक तक उछल गया है। एशिया में निक्केई नए शिखर पर पहुंच गया है।

US मार्केट

यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कोई बदलाव न करने और इस साल 3 बार कटौती करने की घोषणा के बाद पहली बार S&P500 इंडेक्स कर 5,200 पर पहुंच गया। विकास की संभावनाएं बढ़ाने वाले बयान के बाद अमेरिकी बाजारों में तेजी आई। कल डाओ जोन्स 401 अंक, एसएंडपी 500 इंडेक्स 46 अंक और नैस्डैक कम्पोजिट 203 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ। S&P500 इंडेक्स तो 5200 के पार चला गया जो कई ब्रोकरेज का साल के अंत का लक्ष्य था। कल के शानदार प्रदर्शन करने वालों की सूचि में बिग टेक, सेमीकंडक्टर, डिस्क्रीशनरी और स्मॉल कैप शेयर रहे। उधर कच्चा तेल 5 महीने की ऊंचाई से नरम पड़ा है। ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। रेट कट की उम्मीदों से गोल्ड की चमक भी बढ़ी है। COMEX गोल्ड का भाव रिकॉर्ड हाई पर दिख रहा है। हाल ही में छह दिनों की तेजी के बाद बॉन्ड यील्ड कम हुई है। यूएस 2 ईयर यील्ड पिछले दो कारोबारी सत्रों में 13 बेसिस प्वाइंट कम हो गई है।

यूएस फेड के फैसले पर नजर डालें तो बाजार की उम्मीदों के मुताबिक दरें 5%-5.25% के बीच बरकरार रखी गईं हैं। लेकिन इस साल 3 कटौतियों की उम्मीद है और कई नरम फैसले भी हुए हैं। यूएस फेड ने कहा है कि 2024 रियल जीडीपी ग्रोथ 2.1% (दिसंबर को 1.4% से अधिक) रह सकती है। जबकि 2024 नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ 4.5% (दिसंबर के 3.8% से ज्यादा) पर रहा सकती है। वहीं, 2024 में बेरोजगारी दर 4.0% (दिसंबर के 4.1% से कम) पर रहने की उम्मीद है। हालांकि, 2024 कोर पीसीई महंगाई 2.6% (दिसंबर के 2.4% से ज्यादा) रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें