Global market : वॉल स्ट्रीट के मेन स्टॉक इंडेक्स बुधवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। फेडरल रिजर्व ने अपनी नीति दरों में कोई बदलाव न करके निवेशकों की घबराहट कम कर दी और इस उम्मीद को मजबूत किया कि इस साल दरों में तीन बार कटौती की जा सकती है। US फेड के फैसले से ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त जोश देखने को मिला है। गिफ्ट निफ्टी 170 अंक तक उछल गया है। एशिया में निक्केई नए शिखर पर पहुंच गया है।