आज ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एशिया में निक्केई की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। कल अमेरिका में DOW JONES लगातार पांचवें दिन हरे निशान में बंद हुआ था। हालांकि आज US फ्यूचर्स में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है।