हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों के संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। SGX निफ्टी करीब 200 अंक नीचे दिख रहा है। एशिया में भी सुस्ती है। लेबर डे के मौके पर चीन, हॉन्ग कॉन्ग समेत कई बाजार आज बंद हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी तेज गिरावट रही थी। DOW 900 अंक से ज्यादा टूटा था। वहीं, नैस्डैक 4 फीसदी से ज्यादा फिसला था।