कल के कारोबार में Wall Street पर जोरदार रैली देखने को मिली और इस दशक के सबसे लंबे साप्ताहिक गिरावट को दौर पर लगाम लगती नजर आई। शुक्रवार को इस तरह के संकेत मिलते नजर आए कि अब महंगाई अपने शिखर पर पहुंच चुकी है,अब इसमें और बढ़त की उम्मीद कम है। इसके साथ ही महंगाई को लेकर उपभोक्ताओं के रुख में दिखी मजबूती से भी बाजार सेंटीमेंट को सपोर्ट मिला। इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि शायद फेडरल रिजर्व इकोनॉमी को मंदी की तरफ ढ़ेकले बिना अपनी मौद्रिक नीतियों में कड़ाई ला सकेगा। इन उम्मीदों के बीच कल के कारोबार में सभी अहम अमेरिकी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।
