Get App

पावर सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं? जानिए ग्लोबल पावर कंपनियों के स्टॉक्स कितने अट्रैक्टिव हैं

दुनियाभर में पावर कंपनियों के स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इंडिया में पावर सेक्टर में निवेश के भरपूर मौके उपलब्ध हैं। लेकिन, कई मानकों पर ग्लोबल पावर कंपनियों के स्टॉक्स ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2024 पर 11:56 PM
पावर सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं? जानिए ग्लोबल पावर कंपनियों के स्टॉक्स कितने अट्रैक्टिव हैं
ग्लोबल पावर कंपनियों के शेयरों का औसत पीई करीब 16-18 गुना के बीच है। इसके मुकाबले इंडियन पावर कंपनियों का औसत पीई 18-20 गुना के बीच है।

इंडिया और ग्लोबल मार्केट में पावर स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इनमें रिन्यूएबल एनर्जी और पारंपरिक स्रोतों से बिजली बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं। इस सेक्टर की देशी और विदेशी कंपनियों के स्टॉक्स की तुलना करने पर पता चलता है कि पी/ई और रिटर्न रेशियो के लिहाज से ग्लोबल पावर कंपनियों की वैल्यूएशन इंडियन पावर कंपनियों के मुकाबले अट्रैक्टिव है।

ग्लोबल पावर कंपनियों का पीई कम

पैटरसन पीएमएस के पोर्टफोलियो मैनेजर प्रसन्ना बिदकर ने कहा कि ग्लोबल पावर कंपनियों (Global Power Companies) के शेयरों का औसत पीई करीब 16-18 गुना के बीच है। इसके मुकाबले इंडियन पावर कंपनियों का औसत पीई 18-20 गुना के बीच है। उदाहरण के लिए AES Energy का एक साल का फॉरवर्ड पी/ई 10.04 है। इसके मुकाबले NTPC का पीई 17.28 है। ROCE और ROE की बात करें तो एईएस एनर्जी 39.15 के साथ एनटीपीसी के 13.17 के मुकाबले काफी आगे है।

कई विदेशी पावर कंपनियां निवेश के लिए अट्रैक्टिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें