GMR Airports Stock Price: जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों में 3 अप्रैल को 5 प्रतिशत की तेजी आई। दिन में BSE पर कीमत 83.16 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 82.74 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो 3 अप्रैल को शेयर के बंद भाव से 9 प्रतिशत ज्यादा है। जीएमआर एयरपोर्ट्स का मार्केट कैप 87300 करोड़ रुपये है।