Get App

GMR Airports के शेयर में 9% तक चढ़ने का दम, ब्रोकरेज Citi ने शुरू किया कवरेज

GMR Airports Share Price: BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले एक महीने में 18 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी के शेयर को कवरेज करने वाले 4 एनालिस्ट्स में से 3 ने "बाय" रेटिंग दी है, वहीं एक ने "होल्ड" रेटिंग दी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 5:01 PM
GMR Airports के शेयर में 9% तक चढ़ने का दम, ब्रोकरेज Citi ने शुरू किया कवरेज
सिटी ने अनुमान लगाया है कि GMR Airports वित्त वर्ष 2026 से मुनाफे में आ जाएगी।

GMR Airports Stock Price: जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों में 3 अप्रैल को 5 प्रतिशत की तेजी आई। दिन में BSE पर कीमत 83.16 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 82.74 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो 3 अप्रैल को शेयर के बंद भाव से 9 प्रतिशत ज्यादा है। जीएमआर एयरपोर्ट्स का मार्केट कैप 87300 करोड़ रुपये है।

सिटी को उम्मीद है कि भारत के पैसेंजर वॉल्यूम में वृद्धि वित्त वर्ष 2024-2027 में 8 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगी। ऐसे में सिटी का मानना है कि जीएमआर एयरपोर्ट्स मूल रूप से अच्छी स्थिति में है। कंपनी के एसेट्स एडवांटेज रखते हैं, फ्री कैश फ्लो साइकिल पॉजिटिव हो रहा है और रेगुलेशंस डिफेंसिव और हाइब्रिड हैं।

FY26 से मुनाफे में आ जाएगी GMR Airports

सिटी ने अनुमान लगाया है कि जीएमआर एयरपोर्ट्स वित्त वर्ष 2026 से मुनाफे में आ जाएगी। कंपनी के शेयर को कवरेज करने वाले 4 एनालिस्ट्स में से 3 ने "बाय" रेटिंग दी है, वहीं एक ने "होल्ड" रेटिंग दी है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 271 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में यह 264 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें