गोदरेज कंज्यूमर ने कमजोर Q3 अपडेट पेश किए हैं। कंपनी ने मिड सिंगल डिजिट ग्रोथ और फ्लैट वॉल्यूम की आशंका जताई है। कंपनी ने कहा है कि तीसरी तिमाही में घरेलू डिमांड कमजोर रह सकती है। महंगाई से मार्जिन पर दबाव मुमकिन है।पाम तेल के दाम बढ़ने से साबुन पोर्टफोलियो पर असर पड़ेगा। उत्तर भारत में सर्दियों में देरी का असर कंपनी के कारोबार पर पड़ेगा। घरेलू कारोबार में डिमांड स्थिति कमजोर बनी हुई है। ऊंचे बेस और मौजूदा महंगाई के साथ ही कंपिटीशन के माहौल में तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ेगा।
