Godrej Industries share price: गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने कंपनी के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। कंपनी ने हाल ही में FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। बीते शुक्रवार को यह स्टॉक BSE पर 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 939.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 31,634 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 989.90 रुपये और 52-वीक लो 518.55 रुपये है।