Godrej Properties Stock Price: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज फंड जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पब्लिक या प्राइवेट पेशकशों के जरिए इक्विटी शेयर जारी करने और/या अन्य पात्र सिक्योरिटीज या इंस्ट्रूमेंट्स को जारी करने का विकल्प चुन सकती है। पेशकशों में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसेमेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू, राइट्स इश्यू आगे कोई और पब्लिक ऑफर या कानूनी रूप से मान्य कोई अन्य तरीका शामिल हो सकता है। इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी का बोर्ड 1 अक्टूबर को मीटिंग करेगा।
फंड एक या एक से अधिक राउंड में जुटाया जा सकता है। प्रस्ताव पर शेयरहोल्डर्स, रेगुलेटर्स की मंजूरियां लिया जाना बाकी है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार चुनिंदा डेजिग्नेटेड लोगों और उनके करीबी रिश्तेदारों के लिए गोदरेज प्रॉपर्टीज की सिक्योरिटीज में डील करने के लिए ट्रेडिंग विंडो 25 सितंबर से 3 अक्टूबर 2024 तक बंद रहेगी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में गिरावट
26 सितंबर को गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में गिरावट है। हालांकि दिन में इसने पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 3,400 रुपये देखा। शेयर बीएसई पर दिन में पिछले बंद भाव से 2.6 प्रतिशत तक लुढ़ककर 3239.45 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.61 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 3306.65 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 3,659.45 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 2,994.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 91900 करोड़ रुपये है।
एक साल में शेयर ने पैसा किया डबल
जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास गोदरेज प्रॉपर्टीज में 58.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं। 6 महीने के अंदर कीमत 45 प्रतिशत चढ़ी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 13 प्रतिशत चढ़ा है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4 गुना से ज्यादा बढ़कर 520.05 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 124.94 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय जून 2024 तिमाही में बढ़कर 1,699.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो जून 2023 तिमाही में 1,265.98 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च कम होकर 921.45 करोड़ रुपये पर आ गए, जो एक साल पहले 1,121.89 करोड़ रुपये थे।