Dealing Room Check: बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी दिन के शिखर पर नजर आया। आज निफ्टी 19800 लेवल के पार निकला। रिलायंस, HDFC बैंक, ICICI बैंक और इंफोसिस ने बाजार में जोश भरा। बैंक निफ्टी में भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं लगातार चौथे दिन मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर पहुंचा। फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बीमा शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। मैक्स फाइनेंशियल और SBI LIFE में करीब 3% का उछाल नजर आया। इसके साथ ही HDFC LIFE और ICICI प्रूडेंशियल में भी रौनक रही। आज से खुले सरकारी ग्रीन फाइनेंसिंग NBFC कंपनी IREDA के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ये इश्यू अब तक सवा गुना भरा। इसका प्राइस बैंड 30 से 32 रुपए के बीच है। वहीं आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला। आज डीलर्स ने गोदरेज प्रॉपर्टीज और आईईएक्स के शेयरों में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है।
