Gokaldas, Trident और Welspun जैसी भारत की कपड़ा निर्यातक कंपनियों के शेयरों में आज 9 दिसंबर को 14 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। दरअसल, बांग्लादेश की गारमेंट कंपनियों को वित्तीय और प्रशासनिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर भारत में शिफ्ट होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। यही वजह है कि भारत की कपड़ा निर्यातक कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है।
