Get App

गोल्ड लोन स्टॉक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी, 4% तक चढ़े शेयर, RBI के नए नियम ने भरा जोश

Gold Loan Stocks: गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में आज 9 जून को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी का माहौल रहा। मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयर 4 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से गोल्ड लोन नियमों में ढील दिए जाने के बाद आई है। RBI ने 2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो को पहले के 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 1:04 PM
गोल्ड लोन स्टॉक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी, 4% तक चढ़े शेयर, RBI के नए नियम ने भरा जोश
Gold Loan Stocks: हुंडई मोटर ने बताया कि वे वित्त वर्ष में हम 7-8% की एक्सपोर्ट ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं

Gold Loan Stocks: गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में आज 9 जून को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी का माहौल रहा। मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयर 4 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से गोल्ड लोन नियमों में ढील दिए जाने के बाद आई है। RBI ने 2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो को पहले के 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब सोना गिरवी रखने पर उसकी वैल्यू का 85% तक लोन मिल सकता है।

RBI की नई गोल्ड लोन गाइडलाइंस

- ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन पर अब अधिकतम लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो 85% होगा।

- ₹2.5 लाख से ₹5 लाख तक के लोन पर LTV रेशियो 80% तय किया गया है।

- वहीं ₹5 लाख से अधिक के लोन पर पुराना नियम जारी रहेगा, यानी LTV 75% (ब्याज सहित) ही रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें