Gold Loan Stocks: गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में आज 9 जून को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी का माहौल रहा। मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयर 4 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से गोल्ड लोन नियमों में ढील दिए जाने के बाद आई है। RBI ने 2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो को पहले के 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब सोना गिरवी रखने पर उसकी वैल्यू का 85% तक लोन मिल सकता है।