Ashish Kacholia Portfolio: सोने और हीरे के ज्वैलरी बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयरों में गुरुवार 12 जनवरी को भारी उछाल देखी गई। बीएसई पर कंपनी के शेयरों की कीमत आज 14.5% बढ़कर 165.40 रुपये के भाव पर पहुंच गई। दिन के कारोबार के दौरान तो इसमें 16% तक की तेजी देखी गई। यह लगातार तीसरा दिन है, जब गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। इन दिनों में इसकी कीमत अब तक करीब 26.50% बढ़ चुकी है। गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों में यह तेजी जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) की ओर से कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के बाद आई है।