गोल्डमैन सैक्स ग्रुप (Goldman Sachs Group) ने हॉन्ग कॉन्ग में ट्रेड होने वाले चाइनीज शेयरों की रेटिंग घटा दी है। वहीं भारतीय शेयरों पर इसका भरोसा बढ़ा है और रेटिंग बढ़ा दी। वैश्विक इनवेस्टमेंट बैंक ने कमाई की सुस्त ग्रोथ के चलते चाइनीज शेयरों की रेटिंग में यह कटौती की है। वहीं भारतीय मार्केट की स्ट्रैटजिक अपील के चलते वैश्विक बैंक गोल्डमैन ने भारतीय शेयरों की रेटिंग बढ़ा दी है। एशियाई मार्केट पर गोल्डमैन की रिपोर्ट में टिमोथी समेत कई स्ट्रैटेजिस्ट का यह मानना है कि मैक्रो लेवल के हिसाब से अब वैल्यूशन फेयर लेवल पर है तो ऐसे में रिटर्न अर्निंग्स पर निर्भर हो सकती है। इनवेस्टमेंट बैंक ने हॉन्ग कॉन्ग में लिस्टेड चाइनीज कंपनियों की रेटिंग घटाकर मार्केट-वेट और हॉन्ग कॉन्ग कंपनियों की अंडरवेट कर दी है।