Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने फार्मा सेक्टर के दो शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें न्यूलैंड लैब्स (Neuland Labs) और सिंजेन (Syngene) शामिल हैं। ब्रोकरेज ने तगड़ी कमाई के लिए इन दोनों शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। न्यूलैंड लैबोरेटरीज की बात करें तो पिछले साल इस शेयर ने 197% का रिटर्न दिया है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स इस दौरान 17% बढ़ा है। दूसरी ओर, सिंजेन के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 23% कमाई कराई है। हालांकि आज के कारोबार में ये दोनों शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
