Get App

Stocks to Buy: गोल्डमैन सैक्स ने इन 2 फार्मा शेयरों पर लगाया दांव, एक ने दिया साल भर में 197% रिटर्न

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने फार्मा सेक्टर के दो शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें न्यूलैंड लैब्स (Neuland Labs) और सिंजेन (Syngene) शामिल हैं। ब्रोकरेज ने तगड़ी कमाई के लिए इन दोनों शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। न्यूलैंड लैबोरेटरीज की बात करें तो पिछले साल इस शेयर ने 197% का रिटर्न दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 10:28 PM
Stocks to Buy: गोल्डमैन सैक्स ने इन 2 फार्मा शेयरों पर लगाया दांव, एक ने दिया साल भर में 197% रिटर्न
Stocks to Buy: सिंजेन के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 23% कमाई कराई है

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने फार्मा सेक्टर के दो शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें न्यूलैंड लैब्स (Neuland Labs) और सिंजेन (Syngene) शामिल हैं। ब्रोकरेज ने तगड़ी कमाई के लिए इन दोनों शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। न्यूलैंड लैबोरेटरीज की बात करें तो पिछले साल इस शेयर ने 197% का रिटर्न दिया है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स इस दौरान 17% बढ़ा है। दूसरी ओर, सिंजेन के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 23% कमाई कराई है। हालांकि आज के कारोबार में ये दोनों शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसने फार्मा सेक्टर में डिवीज लैब्स की जगह सिंजेन और न्यूलैंड को प्राथमिकता देना जारी रखता है। वहीं उसने ग्लैंड फार्मा और लॉरेस लैब्स के शेयर पर बेचने की सिफारिश जारी रखा है।

गोल्डमैन सैक्स के Buy रेटिंग से पहले न्यूलैंड के शेयरों में गुरुवार 12 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील से देखने को मिली है। 12 दिसंबर को न्यूलैंड लेबोरेटरीज के 4.9 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, यह कंपनी की कुल 3.8% हिस्सेदारी के बराबर है।

शेयर का लेनदेन औसतन 15,900 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ, जिससे कुल ट्रांजैक्शन वैल्यू 780.3 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही के अंत तक न्यूलैंड लैबोरेटरीज के प्रमोटरों के पास कंपनी में 32.6% हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें