4 महीने में IDBI बैंक विनिवेश से जुड़ी अच्छी खबर आ सकती है। अपने पोर्टफोलियो में सरकारी कंपनियां जरूर रखें । बाजार गिरने के बावजूद इनमें 10 फीसदी ज्यादा डिविडेंड मिलेगा। ये कहना है DIPAM सचिव अरुनीश चावला का। CNBC-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अरुनीश चावला ने कहा कि सरकारी कंपनियों में रिटेल निवेशकों को पैसा जरूर लगाना चाहिए। गिरते बाजार में भी वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में सरकारी कंपनियों में 10 फीसदी से ज्यादा डिविडेंड मिलेगा। उन्होनें आगे कहा कि IDBI बैंक की विनिवेश प्रक्रिया ट्रैक पर है। 3-4 महीने में इस पर अच्छी खबर मिलेगी।
