बाजार के बड़े ट्रेंड पर बात करते हुए Emkay Investment Managers के Executive Director & फंड मैनेजर सचिन शाह ने कहा कि बाजार में कंसोलीडेशन जारी है। ये कंसोलीडेशन पिछली तिमाही से ही चालू है। अक्टूबर से दिसंबर तक अधिकांश इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट की कई वजहें बताई जा रही हैं। लेकिन हमें इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि पिछले 3 साल में बाजार ने सालाना 20-25 फीसदी रिटर्न दिया है। ऐसे में इतनी तेजी के बाद मुनाफावसूली या कंसोलीडेशन होना स्वाभाविक बात है।
