BIG MARKET VOICES में बाजार की आगे की दशा-दिशा और अपने पसंदीदा सेक्टरों और शेयरों पर बात करते हुए ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के CIO मिहिर वोरा ने सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि आने वाले समय में डिफेंस और रेलवे वाली कंपनियों में अच्छा पैसा बन सकता है। उन्होंने आगे कहा रेलवे में कैपिटल एक्सपेंडिजर काफी बढ़ा है और इस थीम में आगे काफी तेजी दिख सकती है। फाइनेंशियल जैसे घरेलू थीम इस समय निवेश के नजरिए ज्यादा बेहतर दिख रहे हैं। डिफेंस और रेलवे नए थीम के तौर पर उभरे हैं।