Get App

डिफेंस और रेलवे कंपनियों में बनेगा अच्छा पैसा, लार्ज कैप में आएगा FIIs का निवेश : मिहिर वोरा

ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के मिहिर वोरा ने कहा कि बाजार बड़ी तेजी से ऊपर गया है, इससे थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। ब्याज दरों को लेकर डर खत्म होने से मार्केट सेंटिमेंट सुधरा है। लार्जकैप में आगे FIIs अपना निवेश बढ़ाते नजर आ सकते हैं। FIIs का पैसा ज्यादातर लार्जकैप में जाने की उम्मीद है। इस समय DIIs का पैसा मिडकैप और स्मॉलकैप की तरफ जा रहा है। टेक और मेटल में निवेश बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 6:37 PM
डिफेंस और रेलवे कंपनियों में बनेगा अच्छा पैसा, लार्ज कैप में आएगा FIIs का निवेश : मिहिर वोरा
मिहिर ने कहा कि भारत के लिए इस समय गोल्डीलॉक जैसी स्थिति दिख रही है। ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती है लेकिन इतनी भी सुस्ती नहीं है कि कोई पेनिक हो। इस बीच अमेरिका में महंगाई काबू में है

BIG MARKET VOICES में बाजार की आगे की दशा-दिशा और अपने पसंदीदा सेक्टरों और शेयरों पर बात करते हुए ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के CIO मिहिर वोरा ने सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि आने वाले समय में डिफेंस और रेलवे वाली कंपनियों में अच्छा पैसा बन सकता है। उन्होंने आगे कहा रेलवे में कैपिटल एक्सपेंडिजर काफी बढ़ा है और इस थीम में आगे काफी तेजी दिख सकती है। फाइनेंशियल जैसे घरेलू थीम इस समय निवेश के नजरिए ज्यादा बेहतर दिख रहे हैं। डिफेंस और रेलवे नए थीम के तौर पर उभरे हैं।

FIIs का पैसा ज्यादातर लार्जकैप में जाने की उम्मीद

मिहिर वोरा ने बाजार पर अपनी राय देते हुए आगे कहा कि बाजार बड़ी तेजी से ऊपर गया है। ब्याज दरों को लेकर डर खत्म होने से मार्केट सेंटिमेंट सुधरा है। लार्जकैप में आगे FIIs अपना निवेश बढ़ाते नजर आ सकते हैं। FIIs का पैसा ज्यादातर लार्जकैप में जाने की उम्मीद है। इस समय DIIs का पैसा मिडकैप और स्मॉलकैप की तरफ जा रहा है। टेक और मेटल में निवेश बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।

 भारत के लिए इस समय गोल्डीलॉक जैसी स्थिति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें