Global Market: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया फ्लैट नजर आ रहा है। डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया। शुक्रवार को अमेरिका में हल्की बढ़त रही थी। नवंबर 2023 के बाद एक हफ्ते में ग्लोबल बाजार सबसे चढ़े। लगातार सातवें दिन S&P500, नैस्डेक इंडेक्स चढ़कर बंद हुए। बाजार की नजर फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर है। शुक्रवार को जैक्सन होल में जेरोम पॉवेल भाषण देंगे । बाजार में 92% लोगों को सितंबर में दरें घटने की उम्मीद है।
