VodafoneIdea के लिए 6,090 करोड रुपए की बैंक गारंटी जमा कराने का आज आखिरी दिन है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कंपनी को किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल में जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि Vi को सरकार से राहत नहीं मिली है। Vi (VodafoneIdea) को आज ही बैंक गारंटी जमा करानी होगी।