Get App

Cochin Shipyard में OFS के जरिए 5% स्टेक बेचेगी सरकार, फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल

Cochin Shipyard का OFS नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 16 अक्टूबर को और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 17 अक्टूबर को खुलेगा। 30 सितंबर तक सरकार के पास कोचीन शिपयार्ड में 72.86 फीसदी हिस्सेदारी थी। कंपनी के शेयरों में आज 3.03 फीसदी की तेजी देखी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 7:01 PM
Cochin Shipyard में OFS के जरिए 5% स्टेक बेचेगी सरकार, फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल
भारत सरकार ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से 5% हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है

Cochin Shipyard OFS:  भारत सरकार ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से 5% हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। सरकार ने आज 15 अक्टूबर को इसकी घोषणा की। इसके लिए फ्लोर प्राइस ₹1540 प्रति शेयर तय की गई है। इस OFS में 2.5 फीसदी का बेस ऑफर शामिल है। इसके साथ ही इसमें 2.5% का अतिरिक्त ग्रीन शू ऑप्शन उपलब्ध है। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में आज 3.03 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1672 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कोचीन शिपयार्ड का OFS नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 16 अक्टूबर को और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 17 अक्टूबर को खुलेगा। 30 सितंबर तक सरकार के पास कोचीन शिपयार्ड में 72.86 फीसदी हिस्सेदारी थी।

Cochin Shipyard के तिमाही नतीजे

कोचीन शिपयार्ड का नेट प्रॉफिट FY25 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 76.5% बढ़कर ₹174.2 करोड़ हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने ₹98.7 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 61.1% बढ़कर ₹771.5 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹475.9 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें