Get App

LIC की तेजी का फायदा उठाने से चूके दिग्गज निवेशक भी, GQG के राजीव जैन इस कारण नहीं लगा पाए पैसे

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC कुछ दिनों पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और इस साल अब तक यह करीब 22 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि इस तेजी का फायदा उठाने से कई निवेशक चूक गए और इनमें जीक्यूजी पार्टनर्स के राजीव जैन भी शामिल हैं। उन्होंने इसका खुलासा भी किया कि वह एलआईसी के शेयरों की तेजी का फायदा उठाने से क्यों चूक गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 10:23 AM
LIC की तेजी का फायदा उठाने से चूके दिग्गज निवेशक भी, GQG के राजीव जैन इस कारण नहीं लगा पाए पैसे
LIC के शेयर पब्लिक मार्केट में बहुत कम हैं क्योंकि सरकार की इसमें 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है।

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC कुछ दिनों पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और इस साल अब तक यह करीब 22 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि इस तेजी का फायदा उठाने से कई निवेशक चूक गए और इनमें जीक्यूजी पार्टनर्स के राजीव जैन भी शामिल हैं। सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा भी किया कि वह एलआईसी के शेयरों की तेजी का फायदा उठाने से क्यों चूक गए। एलआईसी के शेयर करीब 11 महीने में करीब 97 फीसदी मजबूत हुए हैं। आज की बात करें तो एलआईसी के शेयरों में तेजी दिख रही है। फिलहाल BSE पर एलआईसी के शेयर 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 1042 रुपये के भाव पर हैं। इंट्रा-डे में यह 1054.35 रुपये तक पहुंचा था।

क्यों चूक गए GQG के राजीव जैन

सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में राजीव जैन ने कहा कि वह 2023 में एलआईसी में निवेश करना पसंद करते लेकिन इसके लिए कोई ब्लॉक मिल नहीं सका। राजीव जैन के मुताबिक ने कहा कि उनका फोकस कम से कम शेयरों पर रहता है तो लिक्विडिटी की कमी के चलते खरीदारी करना बहुत मुश्किल हो गया। राजीव जैन की जीक्यूजी भारत में करीब 2200 करोड़ डॉलर के एसेट्स मैनेज कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें