Get App

चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Grasim पर सच्चितानंद उत्तेकर ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1700 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 61 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 96 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 40 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 11:15 AM
चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
Yash Papers पर प्रकाश दीवान ने मिडकैप सेगमेंट से 113.60 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में हरियाली दिखी। निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। एक्सिस बैंक, अशोक लीलैंड, टोरेंट फार्मा, सिटी यूनियन बैंक, एमएंडएम, टाटा केमिकल्स, इंडिया सीमेंट्स एफएंडओ गेनर्स नजर आये। वहीं निफ्टी लूजर्स में डिवीज लैब, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा नजर आये। ऐसे बाजार में कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने ग्रासिम पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने दीपक नाइट्राइट में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा मानस जायसवाल ने अशोक लीलैंड पर दांव लगाया। जबकि प्रकाश दीवान ने यश पेपर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Grasim

सच्चितानंद उत्तेकर ने Grasim के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1700 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 61.05 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 96 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 40 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Deepak Nitrite Future

आशीष बहेती ने Deepak Nitrite पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Deepak Nitrite में 2117 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2160 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2095 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें