Grovy India Share Price: रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्रोवी इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। इस रेशियो का मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद ग्रोवी इंडिया के मौजूदा 1 फुली पेड अप शेयर पर 3 नए फुली पेड अप शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। बोनस शेयर के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अक्टूबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।