Zerodha vs Grow: ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकिंग मार्केट में फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म ग्रो का जलवा बरकरार है। मई में इसका एक्टिव यूजर बेस 1.03 करोड़ के पार चला गया। वहीं इसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी जीरोधा के पिछले महीने 75 लाख एक्टिव यूजर्स रहे। एनएसई के आंकड़ों से आज 12 जून को इसका खुलासा हुआ है। ग्रो से मई में 4.33 लाख एक्टिव यूजर्स जुड़े जबकि जीरोधा से करीब 1.14 लाख। इस प्रकार ग्रो का मार्केट 30 फीसदी के पार चला गया। ग्रो के एक्टिव यूजर्स की यह संख्या मनीकंट्रोल के अनुमान के मुताबिक ही है। मनीकंट्रोल ने 28 मई को खुलासा किया था कि इक्विटी मार्केट में बढ़ती एक्टिविटी और स्टार्टअप्स के आईपीओ में तेजी के चलते ग्रो के 1 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हो सकते हैं। स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक एक्टिव यूजर वे होते हैं जिन्होंने एक साल में कम से कम एक ट्रेड किया हो।