Get App

Zerodha vs Grow: ग्रो एक बार फिर टॉप पर, 1 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स

Zerodha vs Grow: ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकिंग मार्केट में फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म ग्रो का जलवा बरकरार है। मई में इसका एक्टिव यूजर बेस 1.03 करोड़ के पार चला गया। वहीं इसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी जीरोधा के पिछले महीने 75 लाख एक्टिव यूजर्स रहे। एनएसई के आंकड़ों से आज 12 जून को इसका खुलासा हुआ है। ग्रो से मई में 4.33 लाख एक्टिव यूजर्स जुड़े जबकि जीरोधा से करीब 1.14 लाख

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 12, 2024 पर 2:07 PM
Zerodha vs Grow: ग्रो एक बार फिर टॉप पर, 1 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स
ग्रो ने जीरोधा को पिछले साल सितंबर में पीछे छोड़ा था और अब यह जीरोधा से काफी आगे निकल गई है। अप्रैल में एनएसई पर करीब एक तिहाई एक्टिव यूजर्स ग्रो के रहे।

Zerodha vs Grow: ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकिंग मार्केट में फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म ग्रो का जलवा बरकरार है। मई में इसका एक्टिव यूजर बेस 1.03 करोड़ के पार चला गया। वहीं इसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी जीरोधा के पिछले महीने 75 लाख एक्टिव यूजर्स रहे। एनएसई के आंकड़ों से आज 12 जून को इसका खुलासा हुआ है। ग्रो से मई में 4.33 लाख एक्टिव यूजर्स जुड़े जबकि जीरोधा से करीब 1.14 लाख। इस प्रकार ग्रो का मार्केट 30 फीसदी के पार चला गया। ग्रो के एक्टिव यूजर्स की यह संख्या मनीकंट्रोल के अनुमान के मुताबिक ही है। मनीकंट्रोल ने 28 मई को खुलासा किया था कि इक्विटी मार्केट में बढ़ती एक्टिविटी और स्टार्टअप्स के आईपीओ में तेजी के चलते ग्रो के 1 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हो सकते हैं। स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक एक्टिव यूजर वे होते हैं जिन्होंने एक साल में कम से कम एक ट्रेड किया हो।

Grow और Zerodha के बाद Angel One

एनएसई के मई के आंकड़ों के मुताबिक ग्रो के 1.03 करोड़ और जीरोधा के 75 लाख एक्टिव यूजर्स हैं। एंजेल वन ने मई में 1.84 लाख यूजर्स जोड़े और अब इसके टोटल 64.86 लाख यूजर्स हो गए हं। अपस्टॉक्स की बात करें तो इसक 25.91 लाख यूजर्स हैं। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक विजय शेखर शर्मा के पेटीएम मनी के 7.86 लाख एक्टिव यूजर्स हैं। आईसीआईसी सिक्योरिटीज के मई में 18.7 एक्टिव यूजर्स रहे। मई के आंकड़ों के मुताबिक कोटक सिक्योरिटीज के 12.82 लाख और एचडीएफसी सिक्योरिटीज के 11.31 लाख यूजर्स हैं।

मुनाफे में कौन है आगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें