बाजार की नजर अब बजट पर है। उम्मीद ये की जा रही है बजट में कैपेक्स बढ़ सकता है,जिसका फायदा सीमेंट सेक्टर को भी होगा। तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर भी सीमेंट सेक्टर फोकस में है। इस स्पेस की उम्मीदों पर B&K सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक चौथी तिमाही में हाउसिंग एंड इंफ्रा से सीमेंट वॉल्यूम ग्रोथ को बूस्ट मिल सकता है। आइए इस रिपोर्ट पर डालते हैं एक नजर।